“राष्ट्र के दिल में रहेंगे कलाम”
आज 27 जुलाई , 2015 को सम्पूर्ण राष्ट्र शोक में डूब गया जब पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन की खबर आई l सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक यह एक अपूर्णीय क्षति है l केंद्र सरकार ने भी 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है l बहुमुखी प्रतिभा के धनी और “मिसाइल मैन” के नाम से विख्यात अब्दुल कलाम देश के सर्वोच्च पद पर भी आसीन रहे l कई सम्मान प्राप्त कर चुके कलाम को देश के सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” से भी नवाजा जा चुका है l देश को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान देने वाले कलाम को आने वाली पीढियां हमेशा अपने दिलों में रखेंगी l कलाम का साहित्य में भी विशेष दखल रहा है l एक सफल इंजीनियर एवं बैज्ञानिक , बेहतरीन राष्ट्रपति , लेखक और कवि , एक मर्मस्पर्शी इंसान , सादगी पसंद जीवन ये ऐसे गुण है जो कि उनके व्यक्तित्व को भीड़ में अलग करते थे l डॉ. कलाम का बच्चपन कड़े संघर्षो से होकर गुजरा था , वे हमेशा ही एक आम आदमी बनकर रहे l सफलता को उन्होंने कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया l अपने अंतिम क्षणों में भी वे राष्ट्र की सेवा करते हुए विदा हो गए l कलाम एक ऐसी शख्सियत थे जो भावी पीढ़ियों के लिए हमेशा एक आदर्श और प्रेरक रहेंगे l ऐसी अद्भूत विभूति को शत – 2 नमन !
– मनोज चौहान