ब्लॉग/परिचर्चा

“राष्ट्र के दिल में रहेंगे कलाम”

आज 27 जुलाई , 2015  को सम्पूर्ण राष्ट्र शोक में डूब गया जब पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के  निधन की खबर आई l सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक यह एक अपूर्णीय क्षति है l केंद्र सरकार ने भी 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है l बहुमुखी प्रतिभा के धनी और “मिसाइल मैन” के नाम से विख्यात अब्दुल कलाम देश के सर्वोच्च पद पर भी आसीन रहे l कई सम्मान प्राप्त कर चुके कलाम को देश के  सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” से भी नवाजा जा चुका है l देश को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान देने वाले कलाम को आने वाली पीढियां हमेशा अपने दिलों में रखेंगी l कलाम का साहित्य में भी विशेष दखल रहा है l एक सफल इंजीनियर एवं बैज्ञानिक , बेहतरीन राष्ट्रपति , लेखक और कवि , एक मर्मस्पर्शी इंसान , सादगी पसंद जीवन ये ऐसे गुण है जो कि उनके व्यक्तित्व को भीड़ में अलग करते थे l  डॉ. कलाम का बच्चपन कड़े संघर्षो से होकर गुजरा था , वे हमेशा ही एक आम आदमी बनकर रहे l सफलता को उन्होंने कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया l अपने अंतिम क्षणों में भी वे राष्ट्र की सेवा करते हुए विदा हो गए l कलाम एक ऐसी शख्सियत थे जो भावी पीढ़ियों के लिए हमेशा एक आदर्श और प्रेरक रहेंगे l ऐसी अद्भूत विभूति को शत – 2 नमन !

– मनोज चौहान

 

मनोज चौहान

जन्म तिथि : 01 सितम्बर, 1979, कागजों में - 01 मई,1979 जन्म स्थान : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत गाँव महादेव (सुंदर नगर) में किसान परिवार में जन्म l शिक्षा : बी.ए., डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पीजीडीएम इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी l सम्प्रति : एसजेवीएन लिमिटेड, शिमला (भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम) में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत l लेखन की शुरुआत : 20 मार्च, 2001 से (दैनिक भास्कर में प्रथम लेख प्रकाशित) l प्रकाशन: शब्द संयोजन(नेपाली पत्रिका), समकालीन भारतीय साहित्य, वागर्थ, मधुमती, आकंठ, बया, अट्टहास (हास्य- व्यंग्य पत्रिका), विपाशा, हिमप्रस्थ, गिरिराज, हिमभारती, शुभ तारिका, सुसंभाव्य, शैल- सूत्र, साहित्य गुंजन, सरोपमा, स्वाधीनता सन्देश, मृग मरीचिका, परिंदे, शब्द -मंच सहित कई प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पत्र - पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में कविता, लघुकथा, फीचर, आलेख, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रकाशित पुस्तकें : 1) ‘पत्थर तोड़ती औरत’ - कविता संग्रह (सितम्बर, 2017) - अंतिका प्रकाशन, गाजियाबाद(ऊ.प्र.) l 2) लगभग दस साँझा संकलनों में कविता, लघुकथा, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रसारण : आकाशवाणी, शिमला (हि.प्र.) से कविताएं प्रसारित l स्थायी पता : गाँव व पत्रालय – महादेव, तहसील - सुन्दर नगर, जिला - मंडी ( हिमाचल प्रदेश ), पिन - 175018 वर्तमान पता : सेट नंबर - 20, ब्लॉक नंबर- 4, एसजेवीएन कॉलोनी दत्तनगर, पोस्ट ऑफिस- दत्तनगर, तहसील - रामपुर बुशहर, जिला – शिमला (हिमाचल प्रदेश)-172001 मोबाइल – 9418036526, 9857616326 ई - मेल : mc.mahadev@gmail.com ब्लॉग : manojchauhan79.blogspot.com