शिशुगीत – ८
1. नाना
नाना आते लिए मिठाई
देते हमको चॉकलेट
लेकर जाते संग घुमाने
और दिलाते टॉय जेट
2. नानी
नानी करती बातें खूब
तनिक न होने देती ऊब
हमको प्यारे उसके लड्डू
जैसे खरगोशों को दूब
3. मौसी
मौसी तो हमसब को प्यारी
आती बन खुशियों की क्यारी
लूडो-कैरम, चेस खेलकर
हमें कराती मस्ती सारी
4. बड़े मामा
बात बड़े मामा की क्या जी
कहते रहते खाओ भाजी
पढ़ने को बोलें सारा दिन
उनको तो अपनी है ना जी
5. छोटे मामा
छोटे मामा साथी मेरे
हम रहते हैं उनको घेरे
बिठा बाइक पे हमें घुमाते
मॉल दिखाते शाम-सवेरे
सुंदर