एक अपील…
बलात्कार भी “लूट” का ही एक प्रकार है जिसमें “धन” की जगह “तन-मन” को लूटा जाता है।
लूट की घटनाओं में लुटेरों को दंड दिए जाने के अलावा आमजन को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जाता है कि रात को दरवाजे जाँचकर सोयें, नौकरों की सूचना पुलिस थाने में दर्ज कराएँ, अधिक पैसे लेकर अकेले यात्रा न करें आदि। इन सुरक्षा तकनीकों को बताने का अर्थ लुटेरों को निर्दोष बताकर लुटे गये व्यक्ति/ परिवार को दोषी बताना कदापि नहीं होता।
उसी तरह बलात्कार की घटनाओं में बलात्कारियों को सजा दिए जाने के अलावा ऐसी घटनाओं से स्वयं को बचाने के लिए देर रात बाहर न निकलने, किसीपर अंधाविश्वास न करने, शराबखाने आदि से दूर रहने, पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण न करने की बातें बताई जाती हैं और चूँकि बलात्कार की घटनाएँ अधिकतर लड़कियों के ही साथ होती सो ये उनके लिए ही कहा जाता है। इसका प्रयोजन किसी भी प्रकार से बलात्कारी को भोला-भाला बताकर पीड़ितापर दोष डालना नहीं होता।
टीवी चैनलों की बातों में आकर भ्रमित हो के इनको अपनी स्वच्छंदता का हनन मान उत्तेजित हो उठना समझदारी नहीं। हर अपराध को रोकने के लिए प्रशासन है किन्तु सबसे बड़ा दायित्व हमारा अपना है कि हम खुद को सुरक्षित रखें। एकबार दुर्घटना घट जाने के बाद सिवाए पछताने के कुछ नहीं बचता। इसलिए अपने लिए हमें स्वयं चौकस रहना होता है।
किसीपर कोई दबाव नहीं डाल सकता। जिसे जैसे रहना, उसे वैसे रहने का अधिकार संविधान देता है। जरूरत केवल इतनी सी बात को ध्यान में रखने की है कि जिस चीज को आप “मूल्यवान/ अनमोल” मानते हैं उसकी रक्षा करना सबसे ज्यादा आपकी जिम्मेदारी है क्योंकि आपको वो सबसे ज्यादा प्यारी है।
बाकी जीवन आपका, निर्णय आपका
सही सलाह!
आभार सर