लेखनी उठा ले नारी
अबला और लाचार नहीं तू मत कह किस्मत की मारी।
खुद अपनी तकदीर लिख लेखनी उठा ले नारी।।
खुद पर तू विश्वास कर तू है दुर्गा की अवतार,
अपने आँसू पोंछकर अब जान अपना अधिकार,
लेखनी से कोरे कागज पर मत गुस्सा उतार,
लेखनी को मजबूत कर अब बना उसे तलवार,
सबकी किस्मत सँवारनेवाली अब है तेरी बारी…
खुद पर शोषण करती है तू दिल में दर्द छुपा के,
खुद को कमजोर बना लिया आँखों से नीर बहाके,
नारी ने क्या-क्या किया देख इतिहास उठाके,
तमस का सीना चीर दे खुद ही दीप जलाके,
माँ-बेटी-पत्नी बनी अब बन खुद की अधिकारी…
तुम बिन दुनिया नहीं रहेगी तुही है इसकी धड़कन,
समाज का रुप देनेवाली तू है समाज की दर्पण,
दूसरे के लिए खुद को करती रहती है अर्पण,
खुद को तू पहचान कर अनमोल है ये जीवन,
उड़के देख मुक्त गगन में मत बन बेबस-बेचारी।
अपनी तकदीर खुद लिख लेखनी उठा ले नारी।।
– दीपिका कुमारी दीप्ति