लघुकथा

माँ का सौदा

“ये विधर्मी गाय माता का माँस खा रहे हैं, तो हम क्या चुप बैठेंगे? जो हमारे लिये पूज्यनीय है उसकी हत्या करने की सज़ा हम देंगे ही|” उसकी आँखों में खून उतर आया था, आवाज़ में चीख के साथ-साथ अपने लोगों की भीड़ देखकर, बहुत जोश भी भरा हुआ था|

“ये लोग गाय को जहाँ से लेकर आते हैं, वो जड़ ही खत्म कर देनी चाहिये” सामने खड़ी भीड़ में से किसी ने कहा|

“गाय माता को बेचता कौन है?” तीसरे ने पूछा|

सब चुप हो गये, किसी के पास जवाब नहीं था|

“मुझे पता है…” एक वृद्ध व्यक्ति बोला|

सभी का प्रश्नवाचक चेहरा उसकी ओर घूम गया.. “हम में से वो सब दोषी हैं, जो सवेरे-सवेरे गाय का दूध दुह कर उसे घर से बाहर निकाल देते हैं, भटकने वाले आवारा-पशु को तो कोई भी उठा …..”

बात ख़त्म होने से पहले ही भीड़ में किसी ने उसे धक्का दे दिया|

— चंद्रेश कुमार छतलानी

डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

नाम: डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षा: विद्या वाचस्पति (Ph.D.) सम्प्रति: सहायक आचार्य (कम्प्यूटर विज्ञान) साहित्यिक लेखन विधा: लघुकथा, कविता, बाल कथा, कहानी सर्वाधिक अकादमिक प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु तीन रिकॉर्ड अंग्रेज़ी लघुकथाओं की पुस्तक के दो रिकॉर्ड और एक रिकॉर्ड हेतु चयनित 13 पुस्तकें प्रकाशित, 10 संपादित पुस्तकें 33+ शोध पत्र प्रकाशित 50+ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त फ़ोन: 9928544749 ईमेल: [email protected] डाक का पता: 3 प 46, प्रभात नगर, सेक्टर-5, हिरण मगरी, उदयपुर (राजस्थान) – 313 002 यू आर एल: https://sites.google.com/view/chandresh-c/about ब्लॉग: http://laghukathaduniya.blogspot.in/