मैं थका हुआ हूं
ममी
मैं थका हुआ हूं
होमवर्क करने के लिए
सैर पर जाने के लिए
आऊटडोर गेम्स खेलने के लिए
मैं थका हुआ नहीं हूं
स्विमिंग पर जाने के लिए
मित्रों के साथ साइकिलिंग पर जाने के लिए
इनडोर गेम्स खेलने के लिए
नेट पर घंटों टाइम पास करने के लिए
हां, अगर मुझे नेट के साथ खाना खाने दोगी
तो
मैं थका हुआ नहीं हूं
कुछ भी खाने-पीने के लिए
बस
प्लीज़ मुझे मत कहना
सो जाने के लिए.
आपने आजकल के बच्चों की मानसिकता को बखूबी प्रकट किया है.
प्रिय विजय भाई जी, आपने कविता के मर्म को इंगित किया है, शुक्रिया.
हा हा ,नए ज़माने के बच्चे .कविता बहुत पसंद आई .
प्रिय गुरमैल भाई जी, आप तो जानते ही हैं, कि आजकल हम नए ज़माने के बच्चों के साथ हैं, इसलिए ऐसी ही बातें सीखेंगे.