कुछ दोहे
फागुन आयो रे सखी, आओ डाले रंग
होली खेलेंगे चलो, कान्हा जी के संग ! (१)
फागुन लेकर आ गया, खुशियों का त्यौहार
मन से सब शिकन मिटा, आओ बांटे प्यार ! (२)
रंगों में डूबें चलो, मन में भरें उमंग
ऐसे झूमे हम सभी, अद्भुत उठे तरंग ! (३)
गोकुल, मथुरा सब हुए, रंगो संग निहाल
तन मन पर सबके लगा, केवल रंग गुलाल (४)
मधुर गीत सब गा रहे, कान्हा का ले नाम
राधा के दर्शन हुए, पाएं सब सुख धाम (५)
उत्तम दोहे।
बहुत सुंदर