हम सदाबहार हैं-3
1.ऐसे लोगों से संबंध रखना चाहिए,
जिनसे आपकी सहनशक्ति बढ़े,
समझ की शक्ति बढ़े,
जीवन में आने-जाने वाले, सुख-दुःख की तरंगों का,
अपने भीतर शमन करने की ताकत आए,
समता बढ़े, जीवन तेजस्वी बने.
2.सुख भी बहुत हैं, परेशानियां भी बहुत हैं,
ज़िंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए तो, क्या हुआ,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
3.इस जगत में हमारा ‘इंसान’ के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है.
4.यदि करने को कुछ नहीं है,
तो चुप रहना एक अच्छा विकल्प है.
5.न जाने कौन, दुआ पढ़ता है मेरे हक में,
डूबता भी हूं, तो समुद्र उछाल देता है.
6.जीवन का आनंद लेने के लिये,
कल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं,
न ही सुख व शांति के लिये,
और अधिक धनवान बनने की आवश्यकता है,
जो इस क्षण है,
वही जीवन है
उसी क्षण को दिल से जियो.
7.बेहतर इंसान आप तब होते हैं,
हैं, जब आप खुश होते हैं,
बेहतरीन इंसान आप तब होंगे,
जब लोग आप से खुश होते हैं.
8.पशु न बोलने के कारण कष्ट उठाता है
और
मनुष्य अधिक बोलने के कारण कष्ट उठाता है.
9.वो बड़े ख़ास होते हैं,
जो बिना मतलब के भी याद रखते हैं.
10.तुम हारो या जीतो,
कोशिश मगर मत छोड़ो,
खुलते हैं दरवाज़्रे,
खट-खटा देने के बाद.
11.ज़िंदगी में कुछ खोना पड़े तो,
यह दो पंक्तियां याद रखना,
जो खोया है, उसका ग़म नहीं,
जो पाया है, किसी से कम नहीं,
जो नहीं है, वह एक ख़्वाब है,
पर जो है, वह लाजवाब है.
बहुत सुन्दर प्रेरणादायक कविता के लिए धन्यवाद। सादर।
बहुत सुन्दर प्रेरणादायक कविता के लिए धन्यवाद। सादर।
लीला बहन , बहुत अछे अनमोल बचन . ज़िंदगी में कुछ खोना पड़े तो,
यह दो पंक्तियां याद रखना,
जो खोया है, उसका ग़म नहीं,
जो पाया है, किसी से कम नहीं,
जो नहीं है, वह एक ख़्वाब है,
पर जो है, वह लाजवाब है. वाह किया बात है .
प्रिय गुरमैल भाई जी, अति सुंदर. सार्थक प्रतिक्रिया करने के लिए आभार.
बहुत अच्छी बातें, बहिन जी !
प्रिय विजय भाई जी, ब्लॉग पर आने और सार्थक प्रतिक्रिया करने के लिए आभार.