शिशुगीत

शिशु गीत

1
खेल रहे थे मुन्नू राजा
लेकर खूब खिलौने प्यारे
दिखे दूर से चुन्नू भैया
झट से लगे छुपाने सारे ।

2
कुछ कच्चे ,कुछ पक्के लाए
ख़रबूज़े कितने मन भाए
लगीं डाँटने मुझको अम्माँ
गमले में जो बीज लगाए ।

3
टिक-टिक करती चले घड़ी
कहीं न जाए वहीं खड़ी
ठीक-ठीक जब समय बताए
अच्छी सबको लगे बड़ी ।

4
हल्ला आज मचा है भारी
जाने होता कौन मदारी
चुप है मीता बोला चंदर
वही नचाता है जो बंदर ।

— डॉ ज्योत्सना शर्मा

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा

परिचय : डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा जन्म स्थान : बिजनौर (उ0प्र0) शिक्षा : संस्कृत में स्नातकोत्तर उपाधि ( लब्ध स्वर्ण-पदक )एवं पी-एच 0 डी0 शोध विषय : श्री मूलशंकरमाणिक्यलालयाज्ञनिक की संस्कृत नाट्यकृतियों का नाट्यशास्त्रीय अध्ययन । प्रकाशन : 'ओस नहाई भोर'(एकल हाइकु-संग्रह), 'महकी कस्तूरी'(एकल दोहा-संग्रह), 'तुमसे उजियारा है' (एकल माहिया-संग्रह) । अन्य प्रकाशन - ‘यादों के पाखी’(हाइकु-संग्रह ), ‘अलसाई चाँदनी’ (सेदोका –संग्रह ) एवं ‘उजास साथ रखना ‘(चोका-संग्रह), हिन्दीहाइकुप्रकृति-काव्यकोश,, डॉसुधागुप्ताकेहाइकु मेंप्रकृति( अनुशीलनग्रन्थ),हाइकु –काव्यशिल्पएवंअनुभूति,समकालीनदोहाकोशमेंरचनाएँप्रकाशित।विविध राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय (अंतर्जाल पर भी )पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग पर यथा – हिंदी चेतना,गर्भनाल, अनुभूति, अविराम साहित्यिकी, रचनाकार, समृद्ध सुखी परिवार,सादर इंडिया, उदंती, लेखनी, शोध दिशा, राजभाषा आश्रम सौरभ , यादें, अभिनव इमरोज़, सहज साहित्य, त्रिवेणी, हिंदी हाइकु, लघुकथा . कॉम, साहित्य कुञ्ज, विधान केसरी, प्रभात केसरी, नूतन भाषा-सेतु,नेवा: हाइकु, सरस्वतीसुमन आदि में हाइकु,सेदोका,ताँका,चोका,गीत,माहिया,दोहा, कुंडलियाँ, घनाक्षरी, ग़ज़ल, बाल कविताएँ, समीक्षा, लेख, क्षणिका आदि विविध विधाओं में अनवरत प्रकाशन । ब्लॉग : jyotirmaykalash.blogspot.in सम्प्रति : स्वतन्त्रलेखन सम्पर्क :एच-604, प्रमुख हिल्स, छरवाडा रोड, वापी, जिला- वलसाड, गुजरात (भारत ) पिन- 396191 e-mail [email protected] [email protected]

6 thoughts on “शिशु गीत

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सुन्दर शिशु गीत !

    • डॉ ज्योत्स्ना शर्मा

      हृदय से धन्यवाद आपका !

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सुन्दर शिशु गीत !

  • ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"

    आदरणीय ज्योत्स्ना शर्मा जी आप के बालगीतों में लय व प्रवाह का सुन्दर समन्वय है. बधाई सुंदर शिशु गीतों के लिए.

    • डॉ ज्योत्स्ना शर्मा

      बहुत-बहुत आभार आपका !

      • ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"

        स्वागत है आप का आदरनीय ज्योत्सना शर्मा जी .

Comments are closed.