गीतिका/ग़ज़ल

सभी ओर मचा होली का ही तो है बवाल

सभी ओर मचा होली का ही तो है बवाल
ऐसे में आ रे नटखट उड़ा तू प्रेम गुलाल
काहे पीछे रहता जब है मस्ती का त्यौहार
होली के हुड़दंग में तू भी कर ले धमाल
तिनक तिनक सब से मिला ले सुर ताल
रंग ही रंग उड़े हर ओर नीले पीले लाल
गाल तो गाल आसमां भी हुआ आज लाल
फुहार रंगों की है, गुहार रंगो अंगो की है
पिचकारी भर के तो हममे प्यार रंग डाल
तिनक तिनक सब से मिला ले सुर ताल
सभी ओर मचा होली का ही तो है बवाल

“दिनेश “

दिनेश दवे

नाम : दिनेश दवे पिता का नाम :श्री बालकृष्ण दवे शैक्षणिक योग्यता : बी . ई . मैकेनिकल ,एम .बी.ए. लेखन : विगत चार पांच वर्ष से , साँझा प्रकाशन पता : दिनेश दवे , केमिकल स्टाफ कॉलोनी ,बिरलाग्राम, नागदा जिला उज्जैन ..456331..मध्य प्रदेश