शिशुगीत – १६
१. गर्मी
गर्मी का मौसम भारी
तपी-तपी धरती सारी
खाना-मत उल्टा सीधा
झट धर लेगी बीमारी
२. नींबू-पानी
कोला जो बोतलवाला
पड़े नही उससे पाला
नींबू-पानी पीयो जी
सेहत का है रखवाला
३. चिड्डा-प्याऊ
छोटी मटकी लाओ जी
पानी से भरवाओ जी
अपने-अपने छतपर रखके
चिड्डा-प्याऊ बनाओ जी
चिड्डे-चिड़िया आयेंगे
पानी पीकर जाएँगे
४. सावधान
बिस्तर पर लिटवाएगी
तुमको बहुत सताएगी
खाना खाकर ही निकलो
वर्ना लू लग जाएगी
५. ध्यान
गर्मी है पर रखना ध्यान
रहें सदा चौकन्ने कान
खिड़की खुली न जाए छूट
घर में हो जाएगी लूट