कविता

समय हमें बुलाता है

एक ही दिशा में बढ़ना समय की फितरत है,
हम साथ चल दिए तो ठीक वरना,
समय हमें पीछे छोड़ खुद आगे बढ़ जाता है,
समय नहीं ठहर पाता है.

साहस हो तो मोड़ दो समय के धारे,
ऐसा कर सके तो हो जाएंगे वारे न्यारे,
समय खुद नहीं मुड़ेगा भले ही सालों बीत जाएं,
समय नहीं मुड़ पाता है.

समय का चक्का अपनी दिशा में बढ़ता जाए,
समय कार का पहिया नहीं जो रिवर्स गियर से मुड़ जाए,
आइए हम ही समय के कदम-से-कदम मिलाकर चलें,
समय हमें बुलाता है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “समय हमें बुलाता है

  • समय कार का पहिया नहीं जो रिवर्स गियर से मुड़ जाए, univarsal truth . समय के साथ चलना ही समझदारी है , एक उदाहरण सास बहू के झगडे को ही ले लें बात समझ में आ जायेगी . सभी सासू माँ वैसी तो नहीं होती लेकिन कुछ अपनी जवानी के दिन भूल जाती हैं और बहु को अपने कंट्रोल में रखना चाहती हैं, जिस के कारण झगडे बड़ते बड़ते to the point of no return पर पहुँच जाते हैं .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, आपने बिलकुल दुरुस्त फरमाया है. हमारा भी यही विचार है. सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

Comments are closed.