कविता

कविता

कई बार
किया इरादा…
यूँ भूलने का तुझको
पर …
आगाज न हो दिन का
तेरी यादों के बिना !!

अश्कों में
बहे अक्सर…
अरमान मेरे दिल के
अब …
रहा नहीं जाता
तेरी बातों के बिना !!

बस जाऊँ
तुझमें ही …
अब रूह बन के तेरी
क्यों …
जिया नहीं जाता
तुझसे मुलाकातों के बिना !!

अंजु गुप्ता

*अंजु गुप्ता

Am Self Employed Soft Skill Trainer with more than 24 years of rich experience in Education field. Hindi is my passion & English is my profession. Qualification: B.Com, PGDMM, MBA, MA (English), B.Ed