गीत : कण-कण में महके चंदन
कण-कण में महके चंदन वो देश है हमारा
सारे जहां से अच्छा हिनदोस्तां हमारा
कण-कण में महके चंदन……………
हिन्दू हो चाहे मुस्लिम या सिख-ईसाई
आपस में हम सभी है जस मानों भाई-भाई
मिलो देखने को अदभूत यहां भाईचारा
सारे जहां से अच्छा………………..
अनेकता में एकता का है अजब मिशाल
गांधी,राजेन्द्र नेहरु ने जलायी थी मशाल
शांति अमन का जग में दिया है हमने नारा
सारे जहां से अच्छा………………..
पावन भूमि धारा पर भारत है जिसका नाम
दुनिया में तुती इसका अंरतिक्ष में है नाम
जनतंत्र का जगत में शासन है प्यारा-प्यारा
सारे जहां से अच्छा………………..
न्योछावर जान करने को है तैयार लाल
कोई दिखायें आँख तो रख दे उसे निकाल
जनम लिया भारत मे सौभाग्य है हमारा
सारे जहां से अच्छा…….
— लाल बिहारी लाल, नई दिल्ली
सुंदर गीत !
सुंदर गीत !
जनम लिया भारत मे सौभाग्य है हमारा
जय हिन्द