सामाजिक

शहरी वर्षाजल संग्रह योजना

बरसात के दिनों में शहरी क्षेत्रों में स्थान-स्थान पर जलभराव हो जाना एक सामान्य बात है। जल निकासी का उचित प्रबंध न होना, सीवर लाइनों का कूड़ा करकट से पट जाना, नालों की उचित सफाई न होना आदि इसके कई कारण हैं। इसके अलावा एक ओर तो शहरों में सबमर्सिबल पम्पों के द्वारा भूमिगत जल का अंधाधुंध दोहन होता है, दूसरी ओर वर्षा जल सीवर लाइनों और नालों में बहकर बेकार चला जाता है। फिर वह नदियों में जाकर बाढ़ का कारन बनता है। इसके परिणामस्वरूप भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे गिरता चला जा रहा है और कई जगह खतरनाक स्तर तक नीचे जा पहुंचा है, जिसका जल पीने योग्य तो क्या नहाने-धोने लायक भी नहीं रह गया है।

इन सब समस्याओं का समाधान शहरी वर्षाजल संग्रह योजना द्वारा बहुत कम लागत में किया जा सकता है। इससे एक ओर तो सड़कों पर जलभराव की समस्या और बाढ़ से मुक्ति मिलेगी, दूसरी ओर भूमिगत जल का स्तर भी एक-दो साल में ही पर्याप्त स्तर तक ऊपर उठाया जा सकता है।
इस योजना के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं-
1. यह योजना गली-मौहल्ला स्तर पर लागू की जाएगी तथा अन्य गली-मौहल्लों से पूरी तरह स्वतंत्र होगी।

  1. किसी गली, मौहल्ले या सड़क पर जहां वर्षा जल का भराव होता है, उसके निकट किसी किनारे के स्थान जैसे फुटपाथ के नीचे या किसी पार्क के कोने में या किसी नुक्कड़ पर एक लगभग डेढ़ मीटर व्यास और 5-6 मीटर गहराई का जलसंग्रह कुआं खोदा जाएगा। एक कुएं की जलसंग्रह क्षमता लगभग 10 हजार लीटर होगी। ऐसे कुएं आवश्यकता के अनुसार एक या अधिक की संख्या में खोदे जा सकते हैं।
  2. इन कुओं की दीवारें पक्की होंगी जिससे कि मिट्टी धंस न जाये और तल पूरी तरह कच्चा रहेगा। इसको ऊपर से पक्के ढक्कन द्वारा स्थायी रूप से बन्द कर दिया जाएगा और उसके ऊपर फुटपाथ, पार्क या रास्ता (जो भी हो) बना दिया जाएगा। ऐसे कुएं के लिए एक पाइप जैसा जालीदार रास्ता खुला होगा, जिसमें से वर्षा का जल कुएं के अन्दर जाएगा। यह जल एक या दो दिन में ही कच्चे तल में होकर जमीन के अन्दर चला जाएगा और कुआं जल संग्रह करने के लिए लगभग हमेशा तैयार यानी सूखा रहेगा।
  3. जिन गली मौहल्लों में सीवर की नालियां भूमिगत हैं, उनमें वर्षाजल सड़क पर से सीधे ही इन कुओं में डाला जा सकता है। इसके लिए जमीन से केवल एक फुट नीचे आवश्यक संख्या में प्लास्टिक पाइप डालकर उनके मुंह एक या अधिक स्थानों पर खोले जा सकते हैं ताकि उनमें से होकर बरसात का जल सीधे जलसंग्रह कुएं में जाए।
  4. जिन गली मौहल्लों में सीवर की नालियां खुली हुई हैं, वहाँ भी इसी प्रकार प्लास्टिक के पाइप डाले जाएंगे, लेकिन उनका मुँह नाली के तल से लगभग 6 इंच ऊपर खुलेगा, ताकि केवल ऊपर का वर्षा जल ही उन कुओं में जाए और अनावश्यक गन्दगी उनमें न जाए।
  5. यह ध्यान रखना होगा कि इन कुओं में जाने वाले पानी में पालीथिन और कूड़ा करकट न हो, ताकि पाइप जाम न हो जायें। आवश्यक होने पर हर दो-तीन साल बाद कुओं के तल और पाइपों की सफाई की जा सकती है, ताकि वे अधिक से अधिक जल को जमीन के अन्दर भेज सकें।
  6.  किसी बहुमंजिली इमारत में भी यह योजना लागू की जा सकती है। इसके लिए उसकी छत और खुली जमीन पर बरसने वाले पानी को अलग पाइपों और नालियों के द्वारा जलसंग्रह कुंए तक भेजा जाना चाहिए, जो उसी इमारत के परिसर में किसी कोने पर खोदा जाएगा। बरसात के पानी को कभी भी सीवर लाइन में नहीं डालना चाहिए।
  7. इसी प्रकार यह योजना विद्यालयों के परिसरों और खेल मैदानों में भी लागू की जा सकती है।

— विजय कुमार सिंघल

ज्येष्ठ कृ. 5, सं. 2073 वि.

डॉ. विजय कुमार सिंघल

नाम - डाॅ विजय कुमार सिंघल ‘अंजान’ जन्म तिथि - 27 अक्तूबर, 1959 जन्म स्थान - गाँव - दघेंटा, विकास खंड - बल्देव, जिला - मथुरा (उ.प्र.) पिता - स्व. श्री छेदा लाल अग्रवाल माता - स्व. श्रीमती शीला देवी पितामह - स्व. श्री चिन्तामणि जी सिंघल ज्येष्ठ पितामह - स्व. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज शिक्षा - एम.स्टेट., एम.फिल. (कम्प्यूटर विज्ञान), सीएआईआईबी पुरस्कार - जापान के एक सरकारी संस्थान द्वारा कम्प्यूटरीकरण विषय पर आयोजित विश्व-स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी होने पर पुरस्कार ग्रहण करने हेतु जापान यात्रा, जहाँ गोल्ड कप द्वारा सम्मानित। इसके अतिरिक्त अनेक निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। आजीविका - इलाहाबाद बैंक, डीआरएस, मंडलीय कार्यालय, लखनऊ में मुख्य प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद से अवकाशप्राप्त। लेखन - कम्प्यूटर से सम्बंधित विषयों पर 80 पुस्तकें लिखित, जिनमें से 75 प्रकाशित। अन्य प्रकाशित पुस्तकें- वैदिक गीता, सरस भजन संग्रह, स्वास्थ्य रहस्य। अनेक लेख, कविताएँ, कहानियाँ, व्यंग्य, कार्टून आदि यत्र-तत्र प्रकाशित। महाभारत पर आधारित लघु उपन्यास ‘शान्तिदूत’ वेबसाइट पर प्रकाशित। आत्मकथा - प्रथम भाग (मुर्गे की तीसरी टाँग), द्वितीय भाग (दो नम्बर का आदमी) एवं तृतीय भाग (एक नजर पीछे की ओर) प्रकाशित। आत्मकथा का चतुर्थ भाग (महाशून्य की ओर) प्रकाशनाधीन। प्रकाशन- वेब पत्रिका ‘जय विजय’ मासिक का नियमित सम्पादन एवं प्रकाशन, वेबसाइट- www.jayvijay.co, ई-मेल: [email protected], प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य सम्पर्क सूत्र - 15, सरयू विहार फेज 2, निकट बसन्त विहार, कमला नगर, आगरा-282005 (उप्र), मो. 9919997596, ई-मेल- [email protected], [email protected]

8 thoughts on “शहरी वर्षाजल संग्रह योजना

  • Man Mohan Kumar Arya

    जल संरक्षण का बहुत अच्छा सुझाव व योजना। इसके लिए बधाई स्वीकार करें। मेरा सुझाव यह भी है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर का पर्याप्त भाग बाग़ बगीचे आदि के रूप में रखना चाहिए जिससे वर्षा का अधिक से अधिक भूमि के अंदर स्वतः ही समां सके। ईश्वर ने भूमि को ऐसा बनाया है कि वह जल को अपने अंदर सोख लेती है और वही जल हमें आवश्यकता पढ़ने पर भूमि में नलकूप लगा कर प्राप्त हो सकता है। आपने इसी कार्य को अधिक उपयोगी बन दिया है। इन कुवों का निर्माण नगरपालिका व सरकार को ही करना होगा। समाज में इसके प्रति जागरण का कार्य भी करना अपेक्षित है। सादर।

    • विजय कुमार सिंघल

      हार्दिक धन्यवाद, मान्यवर ! इस योजना को मैं मोदी जी के पास भेज रहा हूँ. पहले भूल गया, क्षमा करें.

  • आदरणीय विजय सुन्दर विचार है लेकिन लोग इस पर चले या इस तरह से करें तब तो!!!!!!!!प्रणाम!!

    • विजय कुमार सिंघल

      हार्दिक धन्यवाद, रमेश जी.

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, योजना बहुत अच्छी है, बस अमल में लाई जाए तभी बात बने.

    • विजय कुमार सिंघल

      प्रणाम बहिन जी! हार्दिक धन्यवाद.

  • विजय भाई , बेछक मैं यहाँ रहता हूँ लेकिन मुझे आप के सुझाव बहुत्ब पसंद आये . इस के साथ मैं भी एक सुझाव देना चाहूँगा जो कभी यहाँ हर घर में होता था लेकिन आज की पीडी इस को जानती ही नहीं ,वोह है हर घर में एक ड्रम होना, जिस में गटर के जरिये बार्ष का पानी हर दम रहे और यह ड्रम भरा ही रहे .कहने को तो यह कुछ भी नहीं है लेकिन सारे शहर में इतने ड्रमों का पानी कैलकुलेट किया जाए तो यह बहुत हो जाएगा . पानी जमा करने के बहुत तरीके हो सकते हैं लेकिन अगर कोई समझे और अमल में लाये तो !!!!!!!!!

    • विजय कुमार सिंघल

      बहुत बहुत धन्यवाद, भाई साहब. आपका सुझाव भी उपयोगी है.

Comments are closed.