दोहों में जनसंख्या नियंत्रण
देश – जगत में हो रहा, जनसंख्या विस्फोट.
दूसरे नंबर भारत, वृद्धि मारे चोट . १
ग्यारह जुलाई मनाय, ‘ जनसंख्या दिन ‘ देश.
आबादी हुई अरबो, अशिक्षा अब भी शेष . २
आय दो हजार पचपन, जगत दस अरब पार.
बढ़े न आबादी और, हो देशों का सार. ३
नौकरी अब मिले नहीं, बढ़ा बेरोजगार.
आबादी है बढ़ गई, फैला भ्रष्टाचार. ४
बढ़ती बेकारी लाय, अज्ञान ‘ ओ ‘ अपराध.
फैले आतंक, हिंसा, भयावह हो समाज. ५
परिवार नियोजनों का, करें व्यापक प्रचार.
तब रुकेगी आबादी, सजग होय परिवार. ६
जनसंख्या नियंत्रण का, बनेगी ‘ मंजु ‘ सेतु.
कर लें परिवार छोटा, सुख – शान्ति, ख़ुशी हेतु.
— मंजु गुप्ता