लघुकथा : ढाढ़स
लैपटाप बेटी के हाथों में देख माता -पिता प्रसन्न थे हो भी क्यों न आखिर चीफ़ मिनिस्टर साहब से जो मिला था | उनकी बेटी पुरे गाँव में अकेली प्रतिभाशाली छात्रों में चुनी गयी थी |
पूरा कुनबा लैपटाप के डिब्बों में कैद तस्वीरें देखने बैठ गया |
“बिट्टी इ सब का हैं ? लाल-पीला |” माँ पहली बार रंगबिरंगे भोजन को देख पूछ बैठी |
“अम्मा, ये लजीज पकवान हैं | बड़े बड़े होटलों में ऐसे ही पकवान परोसे जाते हैं और घरो में भी ऐसे ही तरह तरह का भोजन करते हैं लोग |”
“और दाल रोटी ?”
“अम्मा, दाल रोटी तो बस हम गरीबों का भोजन हैं| अमीर तो शाही-पनीर , पनीर टिक्का , लच्छेदार पराठा आदि खाते हैं |
पीछे स्कूल जाने के लिय तैयार खड़ा जीतू तपाक से बोला – “दीदी , मुझे भी खाना हैं यह !!”
“जितुवा तू फिर चिपक गवा |” अम्मा गुस्सा होती हुई बोली
” अरे परवतिया के बाबू इसको सकूल छोड़ आओ, देर भई तो मास्टर भगा देंगा |”
जीतू रोते हुए बोला- “मुझे नहीं पढ़ना , दीदी के साथ लैपटाप पर पिक्चर देखना है|”
“अरे बाबू, पढ़ेगा नहीं तो मेरे जैसे ये लैपटाप कैसे पायेगा | तेजतर्रार छात्र को सरकार लैपटाप देती हैं कमजोर को थोड़े | और मुझे भी तो पढ़ना हैं न |”
जूते पहनाते हुय पार्वती बोली “और कल खाना हैं न रंगबिरंगा पकवान | आज ही बीबी जी कहीं थी, कल किटी हैं जल्दी आ जाना | किटी में खूब बचता हैं बढ़िया-बढ़िया पकवान | वो सब तेरे लिय लेती आऊँगी |” सुन के जीतू के साथ- साथ बाबा के मुहं में भी पानी आ गया | सामने आई नमक रोटी की थाली ठेल चल दिए |
— सविता मिश्रा
कहानी अछि लगी ,मन को ढाढ़स दे कर ही आगे की जिंदगी चलती है, वरना आगे बड़ना मुश्किल हो जाता है .
बहुत बहुत शुक्रिया भैया ……सादर नमस्ते