कविता

गुरु की महिमा

हर पल हर क्षण , उस गुरु का ध्यान करूं |
कृपा है उसकी अनन्त , क्या महिमा का बखान करूं |

ज्ञान की जोत जो जलाए , मन अंधियारे में |
एक पल के दर्शन में देखी दुनिया , गुरु प्यारे में |

गुरु बिना गति नहीं , सार्थक बात कही है |
उसकी शरण में रहो हरदम , जीवन सार यही है |

जीवन दिया भले भगवान ने , जीना गुरु ने सिखलाया |
इस उलझी दुनिया में , जीने का ढंग बतलाया |

आशीर्वाद से मिली जो ख्याति मुझे , हर पल उसका ध्यान करूं |
कृपा है उसकी अनंत , क्या महिमा का बखान करूं |

कृष्ण मलिक

कृष्ण मलिक

मेरा नाम कृष्ण मलिक है । अम्बाला जिले के एक राजकीय विद्यालय में व्यवसायिक अध्यापक के रूप में कार्यरत हूँ । योग्यता में ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ । कम्प्यूटर चलाने में विशेष रुचि रखता हूँ। दिल्ली, मध्य प्रदेश, लखनऊ , हरियाणा , पंजाब एवम् राजस्थान के समाचार पत्र में मेरी रचनाएँ छप चुकी है । दिल्ली की सुप्रसिद्ध पत्रिका ट्रू मीडिया में अगस्त के अंक में मेरी एक रचना प्रकाशित हो रही है । बचपन में हिंदी की अध्यापिका के ये कहने पर कि तुम भी कवि बन सकते हो , प्रेरणा पाकर रचनाओं की शुरुआत की और 14 वर्ष की उम्र से ही कुछ न कुछ तत्व को पकड़ कर लिखना जारी रखा । आज लगभग 12 वर्ष बीत गए एवम् 150 के आस पास आनंद रस एवम् जन जागृति की काव्य एवम् शायरी की रचनाएँ कर चुका हूँ।

One thought on “गुरु की महिमा

Comments are closed.