कविता : यदि मैं वृक्ष होती
मूल अंग्रेजी कविता–
If I were a Tree
If I were a Tree.
I would be ideal and free.
Beautiful birds would make nests on me.
Without taking any fee.
Beautiful flowers would grow on me.
Attractive butterflies would surround me.
Everyone would love me.
Oh ! So happy I would be.
— Shreya Gupta
हिंदी में भावानुवाद–
अगर मैं होती एक वृक्ष
तो होती मैं आदर्श और निष्पक्ष
सुन्दर पक्षी बनाते मुझ पर घोंसला अपना
यों पूरा करते वे अपने घर का सपना
मुझ पर खिलते पुष्प सुंदर और सुगंधित
जिन पर मँडरातीं रंगबिरंगी तितलियाँ हर्षित
इससे सभी करते बहुत प्यार मुझे
और देते ख़ुशियों का अम्बार मुझे !
— श्रेया गुप्ता
(अनुवादक : विजय कुमार सिंघल)
श्रेया बेटी, कविता बहुत सुंदर लगी, विजय भाई ने अनुवाद भी एकदम सटीक किया है. बधाइयां और शुभकामनाएं.
श्रेया बेटी, कविता बहुत सुंदर लगी, विजय भाई ने अनुवाद भी एकदम सटीक किया है. बधाइयां और शुभकामनाएं.
veri veri nice poem beta ! keep it up .
Nice poem.
Encourage करने के लिए विजय सर आपका बहुत – बहुत आभार
Nice poem.
Encourage करने के लिए विजय सर आपका बहुत – बहुत आभार
nice poem, keep it up .