मैय्या तेरे भवन निराले
मैय्या तेरे भवन निराले जयकारे-ही-जयकारे
यहां आते हैं दिलवाले जयकारे-ही-जयकारे
1.कौल कंदौली जय-जयकारे
माई देवा जय-जयकारे
बाणगंगा के धारे जयकारे-ही-जयकारे
2.चरणपादुका जय-जयकारे
आदिकुंवारी जय-जयकारे
मिल जाएंगे किनारे जयकारे-ही-जयकारे
3.हाथी मत्था जय-जयकारे
सांझी छत पर जय-जयकारे
चम-चम चमकें तारे जय-जयकारे जयकारे-ही-जयकारे
4.मां का भवन है जय-जयकारे
पिंडी-दर्शन जय-जयकारे
दर्शन प्यारे-प्यारे जयकारे-ही-जयकारे
5.शेरांवाली जय-जयकारे
मेहरांवाली जय-जयकारे
काम बनाएगी सारे जयकारे-ही-जयकारे
श्रद्धेय बहनजी । “दर्शन प्यारे प्यारे जयकारे ही जयकारे ” बहुत ही बढ़िया भावपूर्ण भजन के लिए आपको ह्रदय से बधाई ।
प्रिय राजकुमार भाई जी, माताजी खुद ही भजन को भावमय कर देती हैं. सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.
प्रिय राजकुमार भाई जी, माताजी खुद ही भजन को भावमय कर देती हैं. सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.
लीला बहन , भजन बहुत सुंदर है .
प्रिय गुरमैल भाई जी, एक सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.
प्रिय गुरमैल भाई जी, एक सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.