हिन्दी हिन्द की भाषा है
हिन्द देश के वासी
तुम सब से ये अभिलाषा है
अमिट रहे हिन्दी का गौरव
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।
सरल, सहज, अतिरम्य
है मनोहारिणी, बोधगम्य,
तुलसी की चौपाई हिन्दी
सूरदास की तान है,
कबीर,रहीम के दोहे हिन्दी
मीरा का मधुर गान है,
गर्व करे इस भाषा पर
ये देश की पहचान है,
हिन्दी को फिरसे उसका
खोया सम्मान दिलाना है,
अमिट रहे हिन्दी का गौरव
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।
सीखो चाहे कई भाषाएँ
हिन्दी को ना भूलों तुम,
राष्ट्र भाषा हिन्दी से
अपना मुख ना मोड़ो तुम,
राष्ट्र प्रेम कितना है दिल में
यह सबको बतलाना है,
अमिट रहे हिन्दी का गौरव
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।
अति उत्तम रचना के लिए बधाई !
बहुत बहुत आभार आदरणीय
सुन्दर रचना के लिए बधाई नीतू जी
सुन्दर रचना के लिए बधाई नीतू जी
प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार आदरणीय
प्रिय सखी नीतू जी, अमिट रहे हिन्दी का गौरव. बहुत खूब. एक सटीक व सार्थक रचना के लिए शुक्रिया.
सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार आदरणीया सखी लीला जी