गीत “खिल उठे फिर से बगीचे में सुमन”
खिल उठे फिर से बगीचे में सुमन।
छँट गये बादल हुआ निर्मल गगन।।
उष्ण मौसम का गिरा कुछ आज पारा,
हो गयी सामान्य अब नदियों की धारा,
नीर से, आओ करें हम आचमन।
रात लम्बी हो गयी अब हो गये छोटे दिवस,
सूर्य की गर्मी घटी, मिटने लगी तन की उमस,
सुख हमें बाँटती, मन्द-शीतल पवन।
अर्चना-पूजा की चहके दीप लेकर थालियाँ,
धान के बिरुओं ने पहनी हैं सुहानी बालियाँ,
अन्न की खुशबू से, महका है चमन।
तितलियाँ उड़ने लगीं बदले हुए परिवेश में,
भर गयीं फिर से उमंगे आज अपने देश में,
शीत का होने लगा अब आगमन।
— डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’