धैर्य बहादुरी का द्वार खोल देता है
ब्रिटेन में भारतीय मूल की दुकानदार करमजीत संघा ने एक लुटेरे के सामने अपनी बहादुरी का परिचय बहुत मजेदार अंदाज में दिया. मैगजीन शॉप की ओनर करमजीत एक सुबह दुकान का रूटीन काम निपटाकर फुर्सत में बैठकर अपनी चाय का आनंद ले रही थी, कि तभी स्टुअर्ट ग्लीसन नामक एक ड्रग अडिक्ट हाथ में 7 इंच का चाकू लेकर अंदर आया और कहा- ”जो भी कैश दुकान में है, वह उसके हवाले कर दे”. करमजीत ने बहुत धैर्यपूर्वक कूल अंदाज में लुटेरे से कहा- ”थोड़ी देर रुको, मैं चाय पी रही हूं.” इस पर लुटेरा हैरान होते हुए बोला- ”उसे अभी सारा कैश चाहिए”. इस पर 49 वर्षीय करमजीत ने पास रखा क्राफ्ट नाइफ उठाकर उसकी तरफ लहराते हुए उसे बाहर निकल जाने को कहा. वह लुटेरे को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थीं, लेकिन उसे डराने के लिए इतना ही काफी था. वह तुरंत दुकान से भाग गया, हालांकि इसके बाद कुछ घंटों के अंदर ही लुटेरे को पकड़ भी लिया गया. अदालत ने उसे 5 साल की सजा सुनाई है. एक हाथ में चाय, दूसरे हाथ में चाकू, मन में धैर्य और मस्तिष्क में लुटेरे से मुकाबला करने की योजना का इससे अच्छा उदाहरण कहां मिलेगा?