केन्द्रीय भूमिजल बोर्ड में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक:30.09.2016 को एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सदस्य ( जल गुणवत्ता ) श्री जी सी पति ने कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है । हिन्दीू में काम करना हम सबका दायित्व है । अत: अपने दैनिक कामकाज में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए । इसके उपरांत डॉ. बी. के. सिंह, उपनिदेशक (रा.भा.) ने अधिनियम, नियम, शब्द निर्माण की प्रक्रिया, हिंदी टिप्पणी – मसौदा लेखन आदि की विस्तृत चर्चा की । उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी का बहुआयामी विकास-विस्ताार हो रहा है । अपनी सरलता और ग्रहणशीलता के बल पर हिन्दी अपना परचम लहरा रही है । हिन्दी का भविष्य अत्यंत उज्जवल है । कार्यशाला के द्वितीय सत्र का संचालन श्री राकेश गुप्ता, सहायक निदेशक (रा.भा.) ने किया । उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम आदि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने टिप्पणी लेखन की चर्चा करते हुए आदर्श टिप्पणी के कुछ नमूने प्रस्तुत किए । श्री गुप्ता ने प्रतिभागियों से अभ्यास भी कराया । कार्यशाला में मुख्यालय के विभिन्नि अनुभागों के 25 अधिकरियों – कर्मचारियों ने भाग लिया । हिंदी कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल राजेश कुमार गौड़, निदेशक (प्रशासन ) उपस्थित थे I उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए हिंदी के महत्व को रेखांकित किया I