गीत/नवगीत

नवगीत : बैठ अनाड़ी

चाय-पान की गुमटी डाले
हरिया अपने बच्चे पाले

बेच रहा है पान-सुपाड़ी
गप्प लड़ाए बैठ अनाड़ी

निकला सूरज हुए उजाले

दो पैसे की बढ़ी कमाई
खुश है देखो आज लुगाई

छंटे हैं दुख के बादल काले

योगेन्द्र प्रताप मौर्य

योगेन्द्र प्रताप मौर्य

नाम-योगेन्द्र प्रताप मौर्य पिता का नाम-स्व. माधव प्रसाद मौर्य जन्मतिथि-10-07-1983 शिक्षा-B Sc, B Ed संप्रति-उत्तर प्रदेश के प्रा.वि. में अध्यापक साहित्यिक विधा-कविता, कहानी, गीत, नवगीत पुस्तक-सूरज चाचा हाय हाय (इक्यावन बाल कविताएँ) फोन 8400332294, 9454931667 [email protected]