हाइकु
काये कक्कु
बरस गये नोट
बना हाइकु ।
नहले पे दहा
बैंक अधिकारी जो
सोने में फसा।
कैसे कैसे हैं
जैसे जैसे नगद
वैसे वैसे है ।
जल जाता है
समुद्र में आदमी
जल पी कर ।
भाग्य की बातें
समझ में आती है
ऐकाग्रता में।
सुर साधना
ठोस द्रव गैस की
तीनों को जाने ।