गीत/नवगीत

उस पार जुलाहा बैठा है

एक चादर हुई झीनी तो क्या
कोई ग़म मत कर यार
उस पार जुलाहा बैठा है
और हम आये मझधार,

मैल कुचैली फटेहाल
अब ये कैसी भी है
धोहु पखारू ओढ़ ढाँक
ये सूरत कैसी भी है
दिन दोपहरी साँझ रात
हों कितने ही विकट प्रहार

अभी देह ढाकन को काफी
मुख काहे ये मलिन उदासी
हर एक वस्तु चमकती सी
फिर फिर हो जावे है बासी
नूतन बिसहन बाट जोहती
तुम अब जेब भरो भरमार

धुनधुन जीवन रुई उंगलियन
कर्म लपेट रहा निज तकली
रुच रुच उसने जाने कितनी
चादर की क़िस्मत है बदली
हाड मास की फ़िक्र करे क्यों
तू स्वेद बहा ले जीवन धार

कर्म अकर्म दिशा कर ध्यान
पवन करे कितने फिर वार
एक शाम हम पार लगेंगे
खेवो मौज बीच पतवार
कुछ दिन सोना हो सो लेंगे
बिना वसन दसन की खाट
पार जुलाहा बैठा है,,,,,,

प्रियंवदा

प्रियंवदा अवस्थी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साहित्य विषय में स्नातक, सामान्य गृहणी, निवास किदवई नगर कानपुर उत्तर प्रदेश ,पठन तथा लेखन में युवाकाल से ही रूचि , कई समाचार पत्र तथा पत्रिकाओं में प्रकाशित , श्रृंगार रस रुचिकर विधा ,तुकांत अतुकांत काव्य, गीत ग़ज़ल लेख कहानी लिखना शौक है। जीवन दर्शन तथा प्रकृति प्रिय विषय । स्वयं का काव्य संग्रह रत्नाकर प्रकाशन बेदौली इलाहाबाद से 2014 में प्रकाशित ।