कविता

आहट

वो जो एक हल्की नमकीन सी
आहट होती थी ना,
तुम्हारे आने की,
हाँ , तुम्हारे आने की,
वो बस तुम्हारे आने पे ही होती थी ।
उस हल्की सी आहट से
उस अलग सी दस्तक से
धड़क उठता था दिल।
आदत हो गयी थी उस आहट की
जैसे उस आहट के बिना
धड़कना ही छोड़ देगा ये।
लेकिन वो क्या था ?
वही… जो नमकीन आहट
की हल्की सी आवाज़
आना ही बंद हो गयी ।
और दिल ने धड़कना भी नही छोड़ा।
लेकिन वो धड़कना उसका
बहुत चोट करता है भीतर से।
अच्छा….. एक बात मानोगी ?
अब कभी मत आना…
उस तरह आहट करते हुए…
अब उस आहट की थरथराहट से
कहीँ ढह ना जाये दिल मेरा…
और फिर तुम्हारा दिल भी तो
नही रोक पायेगा ना खुद को
यूँ अचानक मिलकर… रो देने से…
इसलिये… अब कभी मत आना..
उस तरह आहट करते हुए…
वो ही हल्की नमकीन सी आहट…..

जी आर वशिष्ठ

जी आर वशिष्ठ

नाम: जी आर वशिष्ठ पता:मकान न.-635, वार्ड न.-2, भगतसिंह सर्किल के पास कदम कॉलोनी,रामबास, तहसील- गोविंदगढ़ , जिला- अलवर, राजस्थान पिन:- 301604 पेशे से मूर्तिकार हूँ ,राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध में अध्ययनरत हूँ। थोड़ा-बहुत लिखता भी हूँ.. मेरी रचनाऐं जिन समाचार पत्रों में आती रहती हैं , उनमें प्रमुख दैनिक वर्तमान अंकुर, नोयड़ा, दैनिक नवप्रदेश, छत्तीसगढ़, दैनिक हमारा मेट्रो, नोयड़ा, राजस्थान की जान, चूरू आदि हैं..