नभाटा ब्लॉग पर मेरे दो वर्ष – 20
फरवरी 2013 में मैंने अपने ब्लॉग पर अपने प्रिय विषय महाभारत पर एक लेख लिखा कि मैं यह जानना चाहता हूँ कि महाभारत युद्ध के लिए सबसे अधिक दोषी कौन था. मैंने इस विषय पर पाठकों की राय आमंत्रित की और विकल्प के लिए उनको आठ नाम दिए, क्रमशः धृतराष्ट्र, दुर्योधन, शकुनि, भीष्म, कर्ण, युधिष्ठिर, द्रोपदी, और द्रोणाचार्य. पाठक इनमें से किसी को अथवा अपनी दृष्टि में किसी अन्य को दोषी ठहरा सकते थे.
मुझे इस लेख पर अपनी आशा से अधिक कमेंट मिले. एक-दो लोगों ने इसको मजाक में भी लिया, लेकिन शेष सभी ने गंभीरता से अपनी राय दी. इस लेख पर डेढ़ सौ से भी अधिक कमेंट आये. उन कम्नेतों को पढना रोचक है. इस लेख का लिंक नीचे दे रहा हूँ.
महाभारत युद्ध के लिए दोषी कौन?
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%AE%E0%A4%B9-%E0%A4%AD-%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%AF-%E0%A4%A6-%E0%A4%A7-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%A6-%E0%A4%B7-%E0%A4%95-%E0%A4%A8
सबकी राय आ जाने के बाद मैंने एक-एक करके सबके तर्कों का विश्लेषण किया जो चार भागों में था. टीवी पर आने वाले काउंट डाउन कर्यक्रमों की तर्ज़ पर मैंने सबसे कम दोषी के बारे में पहले विचार व्यक्त किया और फिर क्रमशः अधिक दोषियों के बारे में लिखा. मेरी सूची के आठ पत्रों के अलावा कुछ लोगों ने कृष्ण और विदुर को भी सीधे दोषी बताया था. इसलिए अपने विश्लेषण में मैंने इन दस व्यक्तियों की गहरे से चर्चा की, जो चार भागों में है. क्रमशः एक-एक भाग को पढना रोचक है. यहाँ मैं सभी का लिंक दे रहा हूँ.
महाभारत के लिए दोषी – 1
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%AE%E0%A4%B9-%E0%A4%AD-%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%A6-%E0%A4%B7-1
महाभारत के लिए दोषी – 2
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%AE%E0%A4%B9-%E0%A4%AD-%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%A6-%E0%A4%B7-2
महाभारत के लिए दोषी – 3
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%AE%E0%A4%B9-%E0%A4%AD-%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%A6-%E0%A4%B7-3
महाभारत के लिए दोषी – 4
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%AE%E0%A4%B9-%E0%A4%AD-%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%A6-%E0%A4%B7-4
अंत में निष्कर्ष रूप में यह निकला कि महाभारत युद्ध के लिए सबसे अधिक दोषी भीष्म थे. अंतिम लिंक वाले लेख में इसके कारण विस्तार से बताये गए हैं.
— विजय कुमार सिंघल
पौष शु. 10, सं 2073 वि. (8 जनवरी, 2017)