भाषा-साहित्य

कवि और कविता

मनोभाव से क्या कविता का प्रादुर्भाव होता है ? विचार रखने में क्या हम कविता की परिधि में आ सकते हैं ? भावों को स्पष्ट करना, अपनी बात ऊपर रखना मंच -मंच पर टहलना , अपनी रचना थोप देना , दूसरे रचनाकारों की रचना पर भूलकर कभी पसंद प्रतिक्रिया देना क्या यही आपकी कविता का उद्देश्य है । जो दूसरे रचनाकारों की रचना का सम्मान नहीं करते उनका सफरनामा कहाँ तक हिचकोले भर सकता है , यह आने वाला वक्त ही बता सकता है । कवि का धर्म एकला चलो नहीं हो सकता । जहाँ सूर्यदेव की रश्मि अपनी आभा बिखेरने में असमर्थ होती हैं वहाँ कवि की कविता अंधकार का हरण कर ज्ञान रूपी प्रकाश से अभिसिन्चित कर देती है ।
साहित्य लिखना अपने विचारों को कह देना सरल है, लेकिन साहित्य साधना के लिए त्याग चाहिए। विश्व में हिन्दी का परचम लहराने वाले परम आदरणीय प्रो. सरन घई जैसा त्याग चाहिए । यहाँ हम अपने तक सीमित रहते हैं । आभासी दुनियाँ में मशगूल खुद को भूल जाते हैं । नींद से जागते है फिर वही फर्श । अर्श तो स्वप्न में आते हैं , कवि की कल्पनाओं में बह जाते हैं । यहाँ पसंद के बदले पसंद , प्रतिक्रिया के बदले प्रतिक्रिया देकर हम लेन देन करने वाले व्यापारी बन जाते हैं । सोचिए फिर आप कैसे कवि हैं ? व्याकरण , छ्न्द , रस , अलंकार से विमुक्त होते हुए भी संदेशपद कविता मनोभाव को झकझोर देती है । कविता के सृजन का उद्देश्य सामयिक, संदेशपद होना चाहिए ।

राज किशोर मिश्र 'राज'

संक्षिप्त परिचय मै राजकिशोर मिश्र 'राज' प्रतापगढ़ी कवि , लेखक , साहित्यकार हूँ । लेखन मेरा शौक - शब्द -शब्द की मणिका पिरो का बनाता हूँ छंद, यति गति अलंकारित भावों से उदभित रसना का माधुर्य भाव ही मेरा परिचय है १९९६ में राजनीति शास्त्र से परास्नातक डा . राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से राजनैतिक विचारको के विचारों गहन अध्ययन व्याकरण और छ्न्द विधाओं को समझने /जानने का दौर रहा । प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश मेरी शिक्षा स्थली रही ,अपने अंतर्मन भावों को सहज छ्न्द मणिका में पिरों कर साकार रूप प्रदान करते हुए कवि धर्म का निर्वहन करता हूँ । संदेशपद सामयिक परिदृश्य मेरी लेखनी के ओज एवम् प्रेरणा स्रोत हैं । वार्णिक , मात्रिक, छ्न्दमुक्त रचनाओं के साथ -साथ गद्य विधा में उपन्यास , एकांकी , कहानी सतत लिखता रहता हूँ । प्रकाशित साझा संकलन - युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का उत्कर्ष संग्रह २०१५ , अब तो २०१६, रजनीगंधा , विहग प्रीति के , आदि यत्र तत्र पत्र पत्रिकाओं में निरंतर रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं सम्मान --- युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच से साहित्य गौरव सम्मान , सशक्त लेखनी सम्मान , साहित्य सरोज सारस्वत सम्मान आदि