लघुकथा

तिरंगी झंडियां

26 जनवरी वाले दिन सुबह-सुबह अनूप के घर के बाहर अनूप, मनोज और टीनू उदास बैठे थे. उनकी उदासी देखने के लिए किसी के पास समय भी नहीं था. सभी अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर व्यस्त थे. कोई स्कूल के फंक्शन के लिए तैयारी कर रहा था, कोई कॉलोनी के फंक्शन के लिए. कल्लू हलवाई नुक्ती के लड्डू बनाने की तैयारी में जुटा था. कल्लू हलवाई का बेटा सुमित यंग एसोसिएशन का अध्यक्ष था. वह भी फंक्शन की तैयारी के लिए जा रहा था. तीनों मित्रों की उदासी उसकी पैनी नज़रों से न छिप सकी. पूछने पर वे दुखी मन से बोले- ”हमारे पास तिरंगा झंडा तो क्या तिरंगी झंडियां भी नहीं है, हम क्या 26 जनवरी मनाएंगे, सुमित भैय्या!” सुमित ने कहा-
”बस इतनी-सी बात! आप लोग गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं और मुझे आप जैसे उत्साही बच्चों की ज़रूरत है. मेरे साथ आओ, मैं आपको झंडियां देता हूं, आप तीनों सभी बच्चों को बांटकर आओ और सबको तैयार होकर दस बजे सेंट्रल पॉर्क में आने के लिए कहते जाना, और हां सबको यह भी बताते जाना कि इस दिन हमारे आज़ाद भारत का नया संविधान लागू हुआ था, आज उसी संविधान का सम्मान करने की पावन याद को ताज़ा करने का दिन है.” बच्चे उत्साह से नाचने लग गए और सुमित भैय्या के साथ चल पड़े. वे सबको तिरंगी झंडियां और ज्ञान बांटने को बेताब थे.

Image may contain: one or more people, people standing, outdoor and nature

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244