लघुकथा

प्रेमिल किनारे का गुर

सुरेखा को इस वैलेंटाइन डे पर पिछले साल का वैलेंटाइन डे याद आ रहा था, जिसने सहसा उसकी ज़िंदगी को एक प्रेमिल किनारे का गुर दे दिया था. उससे पहले न जाने क्यों ऐसा होता था, कि सबके लिए मधुरिम और प्रेमिल छवि वाली सुरेखा के बोलने का ढंग उसके पति को ही रूखा और कटु लगता था. सुरेखा जान-बूझकर ऐसा कुछ भी नहीं करती थी, फिर भी न जाने कैसे पेच उलझ जाता था. उसे समझ ही नहीं आ रहा था, कि ऐसा क्यों है? उस दिन भी उसने सुबह-सुबह पति द्वारा बरामदे का नाइट लैम्प बंद करने पर सहज भाव से कह दिया था- ”अभी तनिक अंधेरा है, इतनी जल्दी नाइट लैम्प क्यों बंद कर दिया?” यह तो अच्छा था, कि धीरे-से कही हुई बात उसके पति ठीक से सुन नहीं पाए और पास आकर दुबारा पूछा. तब तक सुरेखा को अपनी ग़फ़लत का अंदेशा हो चुका था. उस दिन वैलेंटाइन डे था, सो उसने बहुत प्यार से कहा- ”हैप्पी वैलेंटाइन डे”. पति ने भी उसी प्यार से जवाब में – ”हैप्पी वैलेंटाइन डे” कहा. सुरेखा को लगा, कि उसे प्रेमिल किनारे पर पहुंचने का गुर मिल गया है.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244