भजन/भावगीत

तेरा जन्मदिवस है आया

तेरा जन्मदिवस है आया (2)
कि प्रभुजी ने कृपा दा (2) मींहं वसाया
1.भरे रहण खुशी दे भंडारे (2)
कि प्रभुजी ने खुशियां दा (2) मींहं वसाया
2.सूरज बरसाए सोना (2)
कि चंदा ने चंदनिया दा (2) मींहं वसाया
3.चारों पासे हों प्रेम दे धारे (2)
कि बदलां ने प्रीति दा (2) मींहं वसाया
4.लालों-लाल हो किस्मत तेरी (2)
कि मैय्याजी ने आनंद दा (2) मींहं वसाया
5.अंगना में बज रहे बाजे (2)
कि संगतां ने रौनक दा (2) मींहं वसाया

(तर्ज़- तेरी चाल है नागिन जैसी (2) कि जोगी तुझे—)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244