टूटे पत्ते
शाख से टूटे कुछ पत्ते
कुछ मुरझाये ,कुछ सूखे
कुछ मिटटी में सने हुवे
मुस्काती कलियों को देख रहे थे
और अपनी किस्मत पे रो रहे थे .
तभी एक बेदर्दी ने आकर
कलियों को मसल डाला
और एक गरीब बुढ़िया ने
सूखे पत्तों को ,
अपनी झोली में भर डाला
कलियों को मसलने वाला
तो हाथ मलकर रह गया
और सूखे पत्तो के सहारे
उस दुखयारी का
एक दिन चूल्हा जल गया, –जय प्रकाश भाटिया