कविताविज्ञान

कम्प्यूटर से खेलें

कम्प्यूटर से खेलें चलो हम कम्प्यूटर से खेलें                                            20.7.97
इनपुट-आउट्पुट-मैमरी यूनिट से मनचाहा फल ले लें-

 
1. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (C.P.U) से कम्प्यूटर को साधो
कण्ट्रोल यूनिट (C.U) से कण्ट्रोल करो पूरे प्रोग्राम को बांधो
ए.एल.यू से गणित की भाषा को समझें और खेलें-

 
2.ऑक्ज़िलरी मैमरी यूनिट समझो सी.यू. की पूरक है
करना हो स्टोर स्थाई उसका ये ही प्रेरक है
पावर कट हो जाए तो भी हम डाटा को ले लें-

 
3.हाइ लेवल लैंग्वेज की हम कुछ बात बताएं
बेसिक-फोरट्रॉन-फास्कल-कोबोल से सारे डाटा पाएं
इनके द्वारा कम्प्यूटर की तीव्रगति से खेलें-

 
4.आओ अब कुछ कमांड के बारे में बताएं
लिस्ट-लोड-रन-न्यू-सेव से समय अपना बचाएं
लैफ़्ट-राइट-मिड.-ए.एस.सी. के फंक्शन से हम खेलें-

 
5.ओपन-प्रिंट-राइट-क्लोज़-इनपुट से काम चलाएं
ग्राफ़िक-कलर स्टेटमेण्ट से उसको और सजाएं
आज की ज़रूरत है कम्प्यूटर इससे ही हम खेलें-

 

 

ए.एल.यू (Artmatic logic unit)
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (C.P.U)
कण्ट्रोल यूनिट (C.U)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244