स्वास्थ्य दिवस मनाएं
स्वास्थ्य दिवस मनाएं आओ स्वास्थ्य दिवस मनाएं 7 अप्रैल
प्राण-रसायन पाएं आओ प्राण-रसायन पाएं-
1.स्वास्थ्य दिवस की शुभ वेला में, सीखें नियम सुनहरे
जिससे चमके सबका चेहरा, स्वास्थ्य-पताका फहरे
इसी पताका के नीचे हम मिलकर नाचें-गाएं-
2.सबसे पहले सीखें आओ, क्रोध को करना छोड़ें
क्रोध से तन-मन पतन को जाते, इससे मुंह को मोड़ें
शांत रहें और शांति से रहना हम सबको सिखलाएं-
3.व्यर्थ किसी को दुःख पहुंचाना, तनिक न अच्छा होता
चिंता और तनाव छोड़ना, कुछ-कुछ बस में होता
चिंता और तनाव-मुक्त हो, आनंद को हम पाएं-
4.योग, ध्यान और प्राणायाम से, चित्त को शुद्ध बनाएं
शुद्ध चित्त से मन शीतल हो, बुद्धि प्रबल हो जाए
विद्या-विनय-विवेक से अपना, जीवन सफल बनाएं-
5.नियम से खाना, नियम से पीना, सोना-जगना अच्छा
तन हो स्वच्छ-स्वस्थ रखें नित, मन को सीधा-सच्चा
सादा जीवन उच्च विचार से, जीवन-धन सरसाएं-