ईंधन का खर्च आधा
खपाएं ईंधन क्यों ज़्यादा
करें हम खर्च न क्यों आधा!
1.दाल-चावल को भिगो लेंगे
सब्ज़ी के टुकड़े हों छोटे
पानी हम डालें क्यों ज़्यादा
करें हम खर्च न क्यों आधा!
2.करें हम पूरी तैयारी
जलाएं गैस तभी भाई
व्यर्थ क्यों गैस जले ज़्यादा
करें हम खर्च न क्यों आधा!
3.पतीले साफ रखें अपने
बड़े और चौड़े हों पेंदे
तभी ईंधन हो खर्च आधा
करें हम खर्च न क्यों आधा!
4.पतीले ढक के बने खाना
समय पर खाएं मिल खाना
तभी ईंधन की बचत ज़्यादा
करें हम खर्च न क्यों आधा!