दो मुक्तक
रंग
श्याम हैं कृष्ण कन्हैया, राधा रानी हैं गोरी
पीला सरसों ज्यो रंग, जैसी चाँद अँगोरी
पीला वसन चुनरी, काली कजरारी है नैन
वासंती हवा में झूमी निबोरी अमोरी |
बदरंग
गोपी संग गोपबाल, राधा संग मुरारी
रंग खेले मिलकर वे, नायक हैं बनवारी
रंग लगाकर कर दिया श्यामल को बदरंग
रंग है प्यार, गले से लगाया चक्रधारी |
© कालीपद ‘प्रसाद’