अन्य बाल साहित्य

पहेलियां- 10

(1)
तुमको तुमसे जो मिलवाता
सच्ची-सच्ची बात बताता
टँगकर रहता दीवारों पर
टेबल पर भी यह दिख जाता

उत्तर – दर्पण

(2)
तीन लाठियाँ बलशाली
कभी नहीं रहतीं खाली
बारह संख्याओं के बीच
करें रात-दिन रखवाली

उत्तर – घड़ी

(3)
हरी-भरी पर घास नहीं
बिल्कुल भी ये खास नहीं
फिसला देती सबके पैर
इसका कुछ विश्वास नहीं

उत्तर – काई

(4)
लगें गुफा सी मगर निराली
जब भी हों ये बैठी खाली
कोई उँगली मत दिखलाना
चीज नहीं ये मस्तीवाली

उत्तर – बिजली का सॉकिट

(5)
जलता मगर प्रकाश न देता
टिम-टिम करता जाता
लाल देह इसकी होती है
बिजली की खबरें बतलाता

उत्तर – स्विचबोर्ड में लगा इंडिकेटर

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन