कविता

अनकहा

है बहुत कुछ अनकहा
तनाव सा व्याप्त है
चारों और
राशन से लेकर
चुल्हे तक का सफर
स्त्री के चिन्तित भावों से
बुझे मन की ठण्डी आग सा
है बहुत कुछ अनकहा
तनाव व्याप्त सा
पुरूष को खर्च की डायरी का बोझ
हर महिने बढ़ती
मुश्किलों सी खिंचती
रबड़ सी ख्वाहिशों का सोच
है बहुत सा अनकहा
तनाव है व्याप्त सा
टुटते टुकड़े सा अहसास
किस किस पर अविश्वास करें
घर की बेटी की बातों में
है बहुत सा अनकहा
तनाव है व्याप्त सा
माया बदल रही है रूप
बान्ध आखों पे पट्टी
अब तो खुद से खुद की
सीमा नहीं बनती
रे मन चल कहीं
जाकर जहां
कह सके अर्न्तमन की पीडा़
ऐसी कोई थाह हो
जो सह सके बहुत सा अनकहा तनाव

अल्पना हर्ष

अल्पना हर्ष

जन्मतिथी 24/6/1976 शिक्षा - एम फिल इतिहास ,एम .ए इतिहास ,समाजशास्त्र , बी. एड पिता श्री अशोक व्यास माता हेमलता व्यास पति डा. मनोज हर्ष प्रकाशित कृतियाँ - दीपशिखा, शब्द गंगा, अनकहे जज्बात (साझा काव्यसंंग्रह ) समाचारपत्रों मे लघुकथायें व कविताएँ प्रकाशित (लोकजंग, जनसेवा मेल, शिखर विजय, दैनिक सीमा किरण, नवप्रदेश , हमारा मैट्रौ इत्यादि में ) मोबाईल न. 9982109138 e.mail id - [email protected] बीकानेर, राजस्थान