1. शारदे मां
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
शारदे मां, शारदे मां,
हमको अपना प्यार दे मां,
बल-बुद्धि-विद्या-ज्ञान-दान दे,
भव से हमको तार दे मां.
श्वेतवसन हैं मत तुम्हारे,
श्वेतकमल तेरा आसन है,
मधुर कंठ-वर देने वाली,
हंस तुम्हारा वाहन है.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
शारदे मां, शारदे मां,
हमको अपना प्यार दे मां,
बल-बुद्धि-विद्या-ज्ञान-दान दे,
भव से हमको तार दे मां.
श्वेतवसन हैं मत तुम्हारे,
श्वेतकमल तेरा आसन है,
मधुर कंठ-वर देने वाली,
हंस तुम्हारा वाहन है.