4. कृष्ण बना दे
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
मां मुझको तू कृष्ण बना दे,
देश प्रेम की लगन लगा दे,
छोटा-सा पीताम्बर पहना,
छोटी-सी वंशी दिलवादे.
मोरपंख का मुकुट सजीला,
मेरे शीश पे आज सजा दे,
माखन-मिश्री खूब खिलाकर,
मुझको शक्तिवान बना दे.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
मां मुझको तू कृष्ण बना दे,
देश प्रेम की लगन लगा दे,
छोटा-सा पीताम्बर पहना,
छोटी-सी वंशी दिलवादे.
मोरपंख का मुकुट सजीला,
मेरे शीश पे आज सजा दे,
माखन-मिश्री खूब खिलाकर,
मुझको शक्तिवान बना दे.