कुण्डली/छंदपद्य साहित्य

मदिरा सवैया (वर्णिक छंद )

” मदिरा सवैया ” (वर्णिक छंद )
सात भगण+एक गुरु
211 211 211 211 211 211 211 2
**************************************
बाजत ढोलक और मृदंग, समीर सुवासित खूब बना
नाचत ग्वालिन ग्वाल कुमार, मिलाकर ताल हरेक जना
फागुन फाग उड़ा चहुँ ओर, उजास प्रवाह अवाधित था
पूरण चाँद अतीव मनोहर, सुन्दर सूरत दृश्य बना |
२.
मानस पूजन में फल फूलन की, दरकार कदापि नहीं
पूजन तू अपने मन में कर, पूजन तो कुछ और नहीं
सांस प्रसांस शरीर समेत, दिया उपहार हमें रब ने
भेंट नहीं, अनुराग यहाँ अति वांछित, दान अनीति नहीं |

कालीपद ‘प्रसाद’

*कालीपद प्रसाद

जन्म ८ जुलाई १९४७ ,स्थान खुलना शिक्षा:– स्कूल :शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,धर्मजयगड ,जिला रायगढ़, (छ .गढ़) l कालेज :(स्नातक ) –क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान,भोपाल ,( म,प्र.) एम .एस .सी (गणित )– जबलपुर विश्वविद्यालय,( म,प्र.) एम ए (अर्थ शास्त्र ) – गडवाल विश्वविद्यालय .श्रीनगर (उ.खण्ड) कार्यक्षेत्र - राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज ( आर .आई .एम ,सी ) देहरादून में अध्यापन | तत पश्चात केन्द्रीय विद्यालय संगठन में प्राचार्य के रूप में 18 वर्ष तक सेवारत रहा | प्राचार्य के रूप में सेवानिवृत्त हुआ | रचनात्मक कार्य : शैक्षणिक लेख केंद्रीय विद्यालय संगठन के पत्रिका में प्रकाशित हुए | २. “ Value Based Education” नाम से पुस्तक २००० में प्रकाशित हुई | कविता संग्रह का प्रथम संस्करण “काव्य सौरभ“ दिसम्बर २०१४ में प्रकाशित हुआ l "अँधेरे से उजाले की ओर " २०१६ प्रकाशित हुआ है | एक और कविता संग्रह ,एक उपन्यास प्रकाशन के लिए तैयार है !