मैय्या-भजन
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
अलख जगाऊंगी मैं सारी-सारी रतियां बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
1.लाल चुनरिया लाऊंगी मैं मैय्या को ओढ़ाऊंगी
हीरों वाला चूड़ा लाल मैं मैय्या को पहनाऊंगी
मैय्या के माथे होगी ((होSSSS) मैय्या के माथे होगी लाल-लाल बिंदिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
2.सूरज जैसा छत्र मैय्या का दम-दम-दम-दम दमकेगा
चंदा जैसा मुकुट मैय्या का चम-चम-चम-चम चमकेगा
तारों-से घुंघरू वाली ((होSSSS) तारों-से घुंघरू वाली मैय्या की पायलिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
3.कंठ के फूलों की माला सारे जग को महकाएगी
होगी रौनक मां के अंगना संगत झूम के नाचेगी
मैं भी नाचूंगी होके ((होSSSS) मैं भी नाचूंगी होके मैय्या की मोरनिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
4.मां के द्वारे जो आता वो जीवन सफल बनाता है
तीन लोक की खुशियों से अपनी झोली भर जाता है
इक वारी करदे मैय्या ((होSSSS) इक वारी करदे मैय्या रहमत की नज़रिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
तर्ज़-(अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया—–)