भजन/भावगीत

मैय्या-भजन

मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया
अलख जगाऊंगी मैं सारी-सारी रतियां बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया

 

1.लाल चुनरिया लाऊंगी मैं मैय्या को ओढ़ाऊंगी
हीरों वाला चूड़ा लाल मैं मैय्या को पहनाऊंगी
मैय्या के माथे होगी ((होSSSS) मैय्या के माथे होगी लाल-लाल बिंदिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया

 

2.सूरज जैसा छत्र मैय्या का दम-दम-दम-दम दमकेगा
चंदा जैसा मुकुट मैय्या का चम-चम-चम-चम चमकेगा
तारों-से घुंघरू वाली ((होSSSS) तारों-से घुंघरू वाली मैय्या की पायलिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया

 
3.कंठ के फूलों की माला सारे जग को महकाएगी
होगी रौनक मां के अंगना संगत झूम के नाचेगी
मैं भी नाचूंगी होके ((होSSSS) मैं भी नाचूंगी होके मैय्या की मोरनिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया

 
4.मां के द्वारे जो आता वो जीवन सफल बनाता है
तीन लोक की खुशियों से अपनी झोली भर जाता है
इक वारी करदे मैय्या ((होSSSS) इक वारी करदे मैय्या रहमत की नज़रिया बनूंगी जोगनिया-
मैय्या के द्वारे की मैं बनूंगी जोगनिया

तर्ज़-(अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया—–)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244