मछली कैसे जीती जल में
मछली कैसे जीती जल में,
टीचर से पूछूँगी कल मैं।
जीना चाहूँ जो मैं जल में,
जान सकूँगी उसका हल मैं।
जो ऐसा सम्भव हो पाया,
तो मैं घूमूँगी जल-थल में।
मछली के संग होगी यारी,
दोस्त बनेंगे ढ़ेरों पल में।
सात समुन्दर पार करूँगी,
छू पाऊँगी सागर-तल मैं।
सागर का अनमोल,खजाना,
जा देखूँगी अपने बल, मैं।
…आनन्द विश्वास