ग़ज़ल
दिल अदद पत्थर हुआ यूं चोट खाई ज़िंदगी ।
आंख ही बहती रही बह ना सकी ये ज़िंदगी ।।
वो खफ़ा मुझसे है या फिर है ख़फ़ा ये जिंदगी
बात कुछ भी हो मग़र नही ज़िंदगी सी ज़िंदगी।।
रोशनी घुलता अंधेरा गर्दिश में लिपटी ज़िंदगी।
बस धुआं ही औ धुआं कुछ यूं जली ये जिंदगी ।।
उफ़ नही कोई न कोई है शिकन उस पे नवाज़ ।
हर कमतरी ली ढाँप कि उससे बड़ी ये ज़िंदगी ।।
दर्द सीने में उठे या फिर जीने में कोई ग़म नही ।
एक मुद्दत से यूँही मिली भेंटी थी हर सूं ज़िंदगी ।।
देखना उस पार शायद फिर से मिले कोई ज़िंदगी ।
नींद आंखों से ख़ला और ख्वाब एक ये जिंदगी ।।
— प्रियंवदा अवस्थी