पहचान
पहले पिता और फिर पति से
पहचान मांगती है बेटियाँ
बदल जाते है हकदार
बस पहचान मांगती है बेटियाँ
हर बात के लिये
मांगती इजाजत
खुद को साबित करने के लिये भी
अपनी पहचान मांगती है बेटियाँ
उम्र के साथ बस बदलते है अधिकारी
पिता पति और फिर
बेटे के अधीन रहती है
घर की बेटियाँ
हो सके तो देना
पहचान उसे खुद अपनी
बस इतना ही तो
अधिकार मांगती है
बेटियाँ ।
अल्पना हर्ष,बीकानेर