9.इसकी शान बढ़ाएंगे
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
नन्हे-नन्हे बालक हैं हम,
काम हमारे बड़े-बड़े,
छोटे-छोटे कदम हमारे,
वार करें हम बड़े-बड़े.
हम भारत मां के सपूत हैं,
इसकी शान बढ़ाएंगे,
अपना तन-मन-धन-जीवन तक,
इस पर हंसकर वारेंगे.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
नन्हे-नन्हे बालक हैं हम,
काम हमारे बड़े-बड़े,
छोटे-छोटे कदम हमारे,
वार करें हम बड़े-बड़े.
हम भारत मां के सपूत हैं,
इसकी शान बढ़ाएंगे,
अपना तन-मन-धन-जीवन तक,
इस पर हंसकर वारेंगे.