24.साक्षरता
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
‘क ख ग घ’ ‘अ आ इ ई’,
साक्षरता सिखलाती है,
अक्षर लिखना-पढ़ना-गिनना,
सिखा राह दिखलाती है.
श्रम की महिमा, कार्यकुशलता,
जागरुकता और ज्ञान मिले,
साक्षरता से जीवन महके,
प्रेम-प्यार के सुमन खिलें.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
‘क ख ग घ’ ‘अ आ इ ई’,
साक्षरता सिखलाती है,
अक्षर लिखना-पढ़ना-गिनना,
सिखा राह दिखलाती है.
श्रम की महिमा, कार्यकुशलता,
जागरुकता और ज्ञान मिले,
साक्षरता से जीवन महके,
प्रेम-प्यार के सुमन खिलें.